घाटोल (बांसवाड़ा). पंचायत समिति टेण्डर प्रक्रिया को लेकर फिर विवादों में आ गई है. शुक्रवार को 20 लाख की गुपचुप तरीके से नियमों को ताक में रख निविदा कर टेण्डर कराने का खेल सामने आया है. इस निविदा की दिलचस्प बात यह है की यह 22 अगस्त को जारी होकर 23 अगस्त अवकाश के दिन अख़बार में प्रकाशित हुई. निविदा प्राप्त करने की दिनांक और समय भी अवकाश के दिन यानी 23 अगस्त शाम 5 बजे और 5.30 बजे का दिया गया.
इस निविदा के लिए कोई धरोहर राशि व शुल्क भी तय नहीं किया गया. ऐसे में इस 10 लाख की निविदा ने घाटोल पंचायत समिति के लिए कई सवाल खडे़ कर दिये. अखबार में निविदा प्रकाशित होने के बाद निविदा प्राप्त करने और क्षेत्र से कुछ टेंडर में हिस्सा लेने ठेकेदार पंचायत समिति पहुँचे. लेकिन शाम 6 बजे तक पंचायत समिति में दो टेंडर की कॉपी जमा हुई थी. जिसके बाद पंचायत समिति के कार्मिक बिना टेंडर खोले व निरस्त किये पंचायत समिति पर कुण्डी लगाकर चले गए. जिसके बाद देर शाम तक कुछ ठेकेदार समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निविदा जमा करवाने व टेण्डर खुलवाने के लिए घाटोल पंचायत समिति के चक्कर काटते रहे.