बांसवाड़ा. राजस्थान रोडवेज अब पटरी पर आती दिख रही है. बांसवाड़ा, आगरा से कुछ नए रूट पर सोमवार से बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने 7 सितंबर से धार्मिक स्थल और परिवहन सेवाओं की बहाली के बाद मध्यप्रदेश और गुजरात सहित आठ रूट पर यह बसें चलाई जाएंगी. इनमें रतलाम इंदौर के अलावा अहमदाबाद और सूरत रूट भी शामिल है.
7 सितंबर से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा सरकार के आदेश अनुसार लॉकडाउन के बाद जून में उदयपुर संभाग में सबसे पहले बांसवाड़ा डिपो से कुछ रूट पर बस प्रारंभ की गई थी, लेकिन मध्यप्रदेश और गुजरात रूट पर कोई बस नहीं चलाई गई. क्योंकि दोनों ही राज्यों से इसके लिए अनुमति नहीं दी गई थी. वहीं, 7 सितंबर से केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ-साथ कुछ बसें भी शुरू करने के आदेश दिए गए थे. इसे देखते हुए बांसवाड़ा आगरा, मध्यप्रदेश और गुजरात के लिए बस सुविधा प्रारंभ करने जा रहा है.
पढ़ेंःसतीश पूनिया के जल्द स्वस्थ होने के लिए कार्यकर्ता कर रहे हवन-पूजन...
बांसवाड़ा रोडवेज के मुख्य प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि सोमवार से नई बस सेवाएं प्रारंभ की जा रही है. बांसवाड़ा से सूरत के लिए सुबह 6 बजे बस रवाना होगी जो शाम 5 बजे सूरत पहुंचेगी और रात 8 बजे बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. अहमदाबाद वाया आनंदपुरी सुबह 6 बजे बस रवाना होगी और दोपहर 2 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वहां से रात 8 बजे बांसवाड़ा के लिए यह बस रवाना होगी जो सुबह 4 बजे बांसवाड़ा पहुंचेगी.
पढ़ेंःसीकर: होटल में ठहरे युवक ने महिला मित्र के दुप्पटे से लगाई फांसी
इसी प्रकार उदयपुर से इंदौर वाया बांसवाड़ा सुबह 6:15 पर उदयपुर से चलेगी और दोपहर 2 बजे रतलाम और शाम 6:45 बजे इंदौर पहुंचेगी. मेहरा के अनुसार बांसवाड़ा रतलाम बस सुबह 8:30 बजे रवाना होगी और शाम 4:30 बजे वापसी करते हुए 7 बजे बांसवाड़ा पहुंचेगी. मुख्य प्रबंधक के अनुसार सोमवार से 8 रूट पर इन बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है, जिसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.