राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शपथ महाअभियान को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिला स्थान - rajasthan

लोकसभा आम चुनाव के तहत जिले में मतदाता जागरूकता की मुहिम में गत 24 अप्रैल को आयोजित हुए शपथ महाअभियान को देश की प्रतिष्ठित ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में स्थान मिला है.

आशीष गुप्ता, जिला कलेक्टर

By

Published : Jun 13, 2019, 2:22 PM IST

बांसवाड़ा.लोकसभा आम चुनाव के तहत जिले में मतदाता जागरूकता की मुहिम में गत 24 अप्रैल को आयोजित हुए शपथ महाअभियान को देश की प्रतिष्ठित ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में स्थान मिला है. इस संबंध में बुधवार को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स कार्यालय से प्रमाण पत्र, मैडल इत्यादि जिला प्रशासन को प्राप्त हुए. इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से मिले प्रमाण पत्र, मैडल, बैज और अन्य सामग्री स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद सीईओ गोविंदसिंह राणावत व अतिरिक्त प्रभारी और जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा ने जिला कलक्टर आशीष गुप्ता को सौंपी और इस उपलब्धि के लिए टीम बांसवाड़ा को बधाई दी.

बांसवाड़ा का शपथ महाअभियान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

इस मौके पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित शपथ महाअभियान के तहत एक साथ 3 लाख 30 हज़ार 141 लोगों की ओर से मतदान करने और मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ लेने के रिकार्ड को दर्ज किया गया है और यह उपलब्धि बांसवाड़ा जिलेवासियों के समन्वित प्रयासों का हिस्सा है. उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, महात्मा गांधी नरेगा योजना के श्रमिकों, महिला एवं बाल विकास व चिकित्सा विभाग की कार्यकर्त्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया कि राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज हुई इस उपलब्धि से जिले का नाम रोशन हुआ है.

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा जिला प्रशासन को भेजी गई सामग्री में उपलब्धि को प्रदर्शित करता आकर्षक प्रमाण पत्र, एक यूनिक आईबीआर पेन, रिकार्डधारक जिला कलक्टर का परिचय पत्र, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की नवीनतम प्रति, एक आईबीआर बेज, एक आईबीआर मेडल और दो आईबीआर कार स्टीकर्स प्रेषित किए हैं. इस समस्त सामग्री को जिला कलक्टर कार्यालय में प्रदर्शित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details