बांसवाड़ा. शहर में चाकू मारकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार (murder of a young man by stabbing Police arrested 3 Accused) किया है. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि हत्या के मामले का खुलासा 12 घंटे में ही कर दिया गया है. शहर कोतवाल ने बताया शाहरुख नाम के युवक की शनिवार रात्रि में चाकूबाजी कर हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल आरोपी मोहसिन, अरशद और फरदीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों को मध्य प्रदेश से पकड़ कर लाए हैं और एक को बांसवाड़ा से ही गिरफ्तार किया गया.
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुटी है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी के बीच में पुरानी रंजिश थी. ताजा विवाद किसी लड़की को लेकर है. जिसको लेकर एक दूसरे पर छींटाकशी की जा रही थी. यही नहीं, मृतक और आरोपियों के बीच कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. जिसमें मृतक ने आरोपी की गर्दन पर चाकू रखकर उसे धमका दिया था. घटना के मुख्य आरोपी मोहसिन और मृतक के बीच विवाद भी हुआ था.
पढ़े:चाकूबाजी में युवक की मौत का मामला: कलेक्टर की अनुमति पर आधी रात में हुआ पोस्टमार्टम, भारी पुलिस बल रहा तैनात
शाहरुख कुछ करता, उससे पहले घोंप दिए चाकू : हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहसिन ने बताया है कि इससे पहले हुए झगड़े में शाहरुख ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया था. शनिवार शाम को जब हम मिले और आपस में विवाद के बाद में हाथापाई और फिर मारपीट की नौबत आ गई. ऐसे में मुझे लगा कि यह कभी भी चाकू से हमला कर सकता है. इसलिए उसके समझने से पहले ही मैंने उस पर चाकू से वार कर दिए. आरोपी ने आगे बताया उसने मृतक पर तीन वार चाकू से किए. जिससे वह जमीन पर गिर गया. ऐसे में मैं और मेरे दोनों साथी मौके से फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार मोहसिन और अरशद जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. दोनों को मध्यप्रदेश के रतलाम जिले स्थित सैलाना से गिरफ्तार किया गया है. दोनों बांसवाड़ा से छुपते छुपाते रात्रि में ही फरार हो गए थे. तकनीकी आधार पर जानकारी निकालने के बाद दोनों को वहां से गिरफ्तार किया गया है. जबकि फरदीन नाम का युवक बांसवाड़ा में ही अपने परिचित के घर भूमिगत हो गया था. ऐसे में किसी तरह उसे समझा-बुझाकर डिटेन किया और उसके बाद गिरफ्तारी कर ली गई है.
पढ़े: चाकूबाजी में युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर को लगाई आग, एसपी ने संभाला मोर्चा
शनिवार को यह हुआ था घटनाक्रम : बांसवाड़ा शहर में शनिवार रात्रि में करीब 9:00 बजे शाहरुख नाम के एक युवक पर चाकू से कंधार वाड़ी क्षेत्र में हमला कर दिया गया था. शाहरुख गोरख इमली क्षेत्र का रहने वाला है. उसके मां-बाप की बचपन में ही मौत हो चुकी है और उसकी मौसी ने उसे पाल-पोस कर बड़ा किया. गंभीर स्थिति में शाहरुख को एमजी ले जाया गया जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ और आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं हुई. पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.