बांसवाड़ा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 7 लोग मुंबई से पैदल ही बांसवाड़ा की ओर निकल गए थे. ऐसे में शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर 7 लोग को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन ही मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.
गुजरात में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को मुंबई भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव रविवार सुबह तक गुजरात-डूंगरपुर बॉर्डर पर भेजे जाने की संभावना है. यह सभी लोग बांसवाड़ा जिले के गढ़ी इलाके के बताए जा रहे हैं.
पढ़ेंः कामगारों का दर्द: नहीं है राशन, बचा लो सरकार
सांसद कनक मल कटारा ने इस मामले में डूंगरपुर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से रविवार सुबह रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचने को कहा है. जिससे मृतकों के शव उनके घर पहुंचाए जा सके. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही मुंबई में कार्यरत पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग मुंबई-अहमदाबाद हाईवे के रास्ते समूह में आ रहे हैं.
शुक्रवार शाम मुंबई और उसके आसपास के उप नगरों में रहने वाले डूंगरपुर बांसवाड़ा के कई लोग इस रास्ते से अपने घर निकले थे. शनिवार तड़के वसई से 7 लोग बांसवाड़ा पैदल रवाना हुए थे. हाईवे पर गुजरात से मुंबई लेन पर विरार थाना अंतर्गत खनिवाडे टोल नाका के पास उन्हें तेज गति से आ रहे वाहन ने चपेट में ले लिया.
पढ़ेंः मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खाने-पान की सुध
वाहन की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस दुर्घटना में अग्रवाल सर्कल नालासोपारा निवासी 55 वर्षीय रमेश, 32 वर्षीय निखिल, 18 वर्षीय नरेश चंद्र कलासुआ और कालूराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वसंत नगरी वसई के 32 वर्षीय मयंक कुमार, शंकर भट्ट भांडुप निवासी कल्पेश सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.