बांसवाड़ा.जिले के खमेरा थाना क्षेत्र निवासी एक दंपति पर हमला कर लूटपाट करने और महिला से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि जिले के खमेरा थाना क्षेत्र निवासी दंपति अपनी बाइक से पास ही के किसी गांव के लिए रवाना हुए की माही नदी के पास पेट्रोल खत्म हो गया.
वहीं पति बाइक को देख रहा था कि बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति वहां पर आए और दोनों पर हमला कर दिया. यह देख कर जान बचाने की नियत से महिला का पति वहां से भाग निकला. वहीं महिला को अकेला देखकर बदमाश उसे उठा ले गए. महिला को कई किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाने के बाद पहले तो उसके जेवर लुटे और फिर तलवार की नोक पर उसके साथ दोनों ने बलात्कार किया. बाद में बदमाश महिला को बुरी हालत में छोड़ भाग खड़े हुए. इसके बाद जैसे-तैसे उसे अस्पताल ले जाया गया. इधर पारसोला थाना पुलिस मामला दर्ज होने के बाद जांच में जुट गई.