राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बांसवाड़ा की महिला से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार किया - Woman raped

बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र निवासी एक दंपति पर हमला कर लूटपाट करने और महिला से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है.

Banswara woman raped in Pratapgarh, banswara news, बांसवाड़ा न्यूज

By

Published : Nov 20, 2019, 11:37 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के खमेरा थाना क्षेत्र निवासी एक दंपति पर हमला कर लूटपाट करने और महिला से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि जिले के खमेरा थाना क्षेत्र निवासी दंपति अपनी बाइक से पास ही के किसी गांव के लिए रवाना हुए की माही नदी के पास पेट्रोल खत्म हो गया.

प्रतापगढ़ में बांसवाड़ा की महिला से दुष्कर्म

वहीं पति बाइक को देख रहा था कि बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति वहां पर आए और दोनों पर हमला कर दिया. यह देख कर जान बचाने की नियत से महिला का पति वहां से भाग निकला. वहीं महिला को अकेला देखकर बदमाश उसे उठा ले गए. महिला को कई किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले जाने के बाद पहले तो उसके जेवर लुटे और फिर तलवार की नोक पर उसके साथ दोनों ने बलात्कार किया. बाद में बदमाश महिला को बुरी हालत में छोड़ भाग खड़े हुए. इसके बाद जैसे-तैसे उसे अस्पताल ले जाया गया. इधर पारसोला थाना पुलिस मामला दर्ज होने के बाद जांच में जुट गई.

पढ़ेंःडूंगरपुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को 10 साल की सजा

बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी मोहन सिंह चंद्रावत की टीम ने मौका ए वारदात और वहां से मिले सबूतों के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को ढूंढ निकाला. आरोपियों की पहचान वालिया मीणा और ओंकार मीणा के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उनसे और भी कई अन्य वारदातों में खुलने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details