घाटोल (बांसवाड़ा). क्षेत्र के खमेरा थाना इलाके में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 23 अक्टूबर को डकैती की साजिश रच रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने पूर्व में एक लहसुन लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पूर्व में की लूट की वारदात का हुआ खुलासा थाना प्रभारी चैलसिंह और थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर डकैती की साजिश रच रहे 23 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के अमलेश्वर, संदीप उर्फ मांगीलाल राणा, मोहम्मद रफीक, सद्दाम और सलीम शेख को दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.
जिला पुलिस अधीक्षक केशव सिंह शेखावत के निर्देश पर घाटोल के डिप्टी कमल कुमार ने थाना प्रभारी के साथ आरोपियों से पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने 16 अक्टूबर की रात मंदसौर से बांसवाड़ा लाए जा रहे करीब पांच लाख के लहसुन की लूट को अंजाम देना कबूल किया है.
पढ़ेः मंडावा में 'भूल' कर बैठे राठौड़, करारी शिकस्त से लगा सियासी कद को धक्का....
पुलिस अधीक्षक के अनुसार 16 अक्टूबर की रात मंदसौर से लहसुन लेकर पिकअप चालक अपने साथी के साथ बांसवाड़ा के लिए रवाना हुआ. आरोपियों ने कार से पीछा कर पिकअप चालक को घाटोल के आगे पड़ौली गोवर्धन गांव के पास रोक लिया और चालक को उसके साथी सहित पिस्टल की नोक पर कार में डाल दिया और बांसवाड़ा की ओर ले आए.
वहीं पीछे से आरोपी के कुछ और साथियों ने अन्य पिकअप में लहसुन लोड कर प्रतापगढ़ निकल गए. लहसुन लेकर आ रहे पिकअप चालक और साथी को आरोपी सुनसान जगह पर छोड़कर प्रतापगढ़ जा रहे थे कि रास्ते में पीपलखूंट के आगे चालक कार से कंट्रोल खो बैठा और कार पुलिया से जा टकराई.
पढ़ेःचुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है. संदीप के खिलाफ एनडीपीएस के दो मामलों में न्यायालय में चालान पेश हो चुका है. वहीं सद्दाम एनडीपीएस के ही मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो के हत्थे चढ़ा था. मंदसौर कोर्ट में उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. मोहम्मद रफीक प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में चर्चित हनीट्रैप मामले में फरार होकर वांछित है.