बांसवाड़ा. दानपुर थाना क्षेत्र के बारी कटुंबी गांव में एक 27 वर्षीय महिला के जहरीली दवा खाकर जान देने का (Banswara Suicide Case) मामला सामने आया है. घटना मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है. मृतका की मां का कहना है कि कुछ महीने पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, तभी से उस पर भूत लग गया था. वो अजीब हरकतें करने लगी थी. मृतका श्यामा (पत्नी रमेश) ने मंगलवार सुबह 4:00 बजे नित्य कर्म के लिए अपनी मां के साथ गई थी. इसी दौरान उसने जहरीली दवा खा ली.
महात्मा गांधी अस्पताल में सुबह करीब 6:00 बजे श्यामा (पत्नी रमेश) को गंभीर स्थिति में एमजी में लाया गया. उपचार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. श्यामा के दो बच्चे हैं और पति मजदूरी करता है. श्यामा की मां रामी ने बताया कि कुछ महिने पहले से उसपर भूत प्रेत का साया था. वो बार-बार अस्पताल जाने की जिद करती थी. कई झाड़-फूंक वालों को दिखाया पर कोई उपचार नहीं हो सका. आज उसने जहर खाकर जान दे दी है. दानपुर थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.