बांसवाड़ा.गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को लेकर छात्रों में भरा गुस्से का गुबार आखिरकार सोमवार को फूट पड़ा. सरकारी उपेक्षा के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने कॉलेज पर ताला जड़ दिया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. हालांकि प्रशासन द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आंदोलनकारी छात्र-छात्राएं डटे रहे और कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
उदयपुर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज में करीब 7 हजार बच्चे अध्यनरत है. यहां कुल 109 व्याख्याताओं के पद स्वीकृत है, लेकिन उसके मुकाबले में वास्तविकता में 36 व्याख्याता भी नहीं है. ऐसे में बीते दिनों सरकार ने यहां से कुछ और व्याख्याताओं को डेपुटेशन पर अन्यत्र लगा दिया, जिसके चलते हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है.
पढ़ेंः जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली
छात्र संघ अध्यक्ष भवानी निनामा के नेतृत्व में प्रशासन को दो बार ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन इन मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. इसे लेकर छात्र-छात्राओं में भरा गुस्सा आखिरकार सोमवार को बाहर आ गया और कॉलेज खुलने से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबद्ध छात्र-छात्राओं ने मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने व्याख्याताओं को भी अंदर नहीं जाने दिया. प्रिंसिपल सरला पांड्या पहुंची तो उन्हें भी छात्रों ने घेर लिया और अपनी समस्या से अवगत कराया. प्रिंसिपल ने उनकी मांगों को वाजिब बताते हुए कॉलेज निदेशालय से टेलीफोन पर बातचीत की. जहां से उन्हें व्यवस्थाएं बनाए रखने को कहा गया.
प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही व्याख्याताओं की व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया, लेकिन छात्र-छात्राओं ने उनकी एक नहीं सुनी. इस धरना को देखते हुए मौके पर भारी पैमाने पर पुलिस बल पहुंचा.