बासंवाड़ा. कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत मालवीया (Mahendrajeet Singh Malviya) के बेटे की शादी में हुई हर्ष फायरिंग का मामला प्रशासन के पास पहुंच गया है. बुधवार शाम एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फायरिंग के जो वीडियो सामने आए हैं वह मीडिया के जरिए सामने आए हैं.
दो दिन पूर्व बागीदौरा विधायक व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे चंद्रवीर सिंह की शादी भाजपा के कद्दावर नेता धन सिंह रावत की बेटी हर्षिता के साथ संपन्न हुई. शादी समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग हुई. पूरे विवाह समारोह में करीब 100 राउंड फायर हुए.
राजस्थान कैबिनेट मंत्री के बेटे की शादी में फायरिंग पढ़ें.harsh firing in Minister Son Marriage: मंत्री मालवीया के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग, 100 राउंड से भी ज्यादा हुए फायर
ज्यादातर फायर टोपीदार बंदूकों से हुए
शादी समारोह के दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग अपनी टोपीदार बंदूक लेकर पहुंचे थे. बंदूकों के जरिए जमकर हर्ष फायरिंग की गई. कई बार तो फायरिंग भीड़ के बीच में नाचते गाते हुए भी की गई. वहीं मंत्री मालवीया के परिवार के लोग भी स्टेज पर फायरिंग करते हुए दिखाई दिए.
मंत्री के बेटी की शादी में हुई हर्ष फायरिंग की जांच के दिए आदेश हर्ष फायरिंग मामले में बोले कटारिया
मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria on Harsh Firing Case) ने भी प्रशासन पर कड़े प्रहार किए हैं. उन्होंने कहा कि यहां का प्रशासन बिल्कुल पंगु है. इसलिए अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि अन्य जगहों पर ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाती है.
कानून सबके लिए एक होता है: गुलाब चंद कटारिया 100 राउंड से भी ज्यादा फायर हुए
पूरे कार्यक्रम के दौरान 100 राउंड से भी ज्यादा हर्ष फायरिंग की गई है. गांव और समाज के लोगों ने परंपरागत आदिवासी समाज का गैर नृत्य करते हुए भी हर्ष फायरिंग की है. हालांकि गनीमत यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. गौरतलब है कि देश में कई जगह हर्ष फायरिंग के बाद कई लोगों की मौत हो गई. ऐसे में सरकार ने हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी है.