बांसवाड़ा. अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान उर्फ गोटा के बहुचर्चित हत्याकांड में 2 साल बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस शूटर तक पहुंचने में कामयाब रही. आरोपी मुंबई की एक दरगाह में छुपा था, जिसे कोटा पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित लोगों के साथ दबोच लिया. कोतवाली पुलिस सोमवार को उसे बांसवाड़ा ले आई.
पुलिस इस मामले में 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें चार शूटर शामिल हैं. दिसंबर 2017 में तत्कालीन सदर सोहराब खान की राज तालाब पर चार से पांच अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि बाइक सवार हत्यारों का कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन, उन पर भी फायरिंग कर हत्यारे भाग निकले.
पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई और कई दिनों तक तनाव के हालात रहे. अमजद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. वहीं जांच के बाद शहर के ही आदतन अपराधी सिराज सहित 11 जनों को गिरफ्तार कर लिया. जमीन विवाद के चलते सिराज ने सदर सोहराब खान की भाड़े के लोगों से हत्या करवाई थी.
पढ़ें: कोटा: व्यक्ति की अचानक हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका