राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Banswara Road Accident : ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, एक की मौत...बाप-बेटे गंभीर घायल - Father and Son Serious Injured

बांसवाड़ में सड़क दुर्घटना का मामला (Banswara Road Accident) सामने आया है, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि बाप-बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Banswara Road Accident
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार

By

Published : Jul 15, 2023, 8:18 AM IST

बांसवाड़ा. बेटी के ससुराल से लौट रहे एक पिता की बाइक का एक्सीडेंट हो गया. मुड़ा सेल के पास ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया था. इस घटना में उनके चचेरे भाई यानी बेटी के चाचा की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती वणिता निवासी लक्ष्मण ने बताया कि वह अपनी बेटी के ससुराल गए थे और वहां से बाइक पर लौट रहे थे.

बाइक को उनका चचेरा भाई प्रभु पुत्र रूपा चला रहा था, जबकि बाइक पर लक्ष्मण और उनका बेटा रायचंद पीछे बैठा हुआ था. हम तीनों थोड़ा सा अंधेरा होने वाला था तब निकले. इस दौरान मुड़ा सेल से कुछ ही दूरी पर थे कि एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया और हम तीनों सड़क पर लहूलुहान हो गए. पीछे से आए कुछ लोगों ने हमें संभाला और 108 एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस से हमको महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. यहां पर कुछ ही देर में डॉक्टर ने प्रभु को मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं :Accident in Alwar : ट्रैक्टर से डाक कावड़ के लिए जा रहे एक ही गांव के 25 लोग घायल

बाप-बेटे दोनों को लगी गंभीर चोट : अस्पताल रिकॉर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बाप-बेटे दोनों को गंभीर चोट लगी है. पिता और बेटे दोनों का सिर फटा हुआ है और दोनों के पैरों में भी चोट आई है. दोनों के सिर की कुछ जांच कराई गई हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर इनकी स्थिति कैसी है.

पुलिस ने पीड़ित परिवारों को सूचना दी : महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती होने के बाद यह स्टाफ और पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद तमाम परिजन पहुंच गए और जैसे ही उन्हें प्रभु की मौत की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. इधर खमेरा थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है, दिन में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जो भी परिजन रिपोर्ट देंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details