बांसवाड़ा. चक्रवाती तूफान का असर बांसवाड़ा जिले में गुरुवार शाम को उस समय देखने के लिए मिला, जब तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट हुई और उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब 20 मिनट हुई बारिश ने मौसम को एकदम ठंडा कर दिया और जगह-जगह पानी भर गया. बारिश का सर्वाधिक असर बांसवाड़ा शहर में देखने को मिला. आसपास के क्षेत्र में बारिश तो कहीं पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई.
बताते चलें कि सुबह से ही मौसम ठंडा था और हवा में नमी थी. दोपहर में भी बादल छाए हुए रहे, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली. तेज बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बंगाल की खाड़ी में जब जब कोई परिवर्तन होता है तो इसका असर बांसवाड़ा जिले में देखने के लिए मिलता ही है. हवा चलने के साथ ही बारिश होने से तापमान में भी करीब 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट करीब 1 घंटे में ही दर्ज की गई है.
जमीनी विवाद के चलते तलवार से हमला