बांसवाड़ा. डूंगरपुर कॉलेज में छात्रसंघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारतीय ट्राईबल पार्टी विधायक रामप्रसाद डिंडोर द्वारा मां सरस्वती पर की गई कथित अशोभनीय टिप्पणी का विरोध शुरू हो गया है. गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा के नेतृत्व में गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के बाहर डिंडोर का पुतला दहन किया और नारेबाजी की.
बांसवाड़ाः सागवाड़ा विधायक डिंडोर के खिलाफ प्रदर्शन, एबीवीपी ने पुतला फूंका - sagwara mla ramprasad dindor
बांसवाड़ा में डूंगरपुर के सागवाड़ा से भारतीय ट्राइबल पार्टी विधायक रामप्रसाद डिंडोर द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनका पुतला फूंका.
MLA Dindor against protest ,विधायक डिंडोर खिलाफ विरोेध
कार्यकर्ताओं का कहना था कि देवी देवताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि विधायक ने इस मामले में माफी नहीं मांगी गई, तो उनके विरुद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा. वहीं परिषद के प्रदेश सह मंत्री दिनेश राणा ने कहा कि संगठन इस प्रकार की बयान बाजी को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा. विधायक इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.