राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु - बांसवाड़ा दशहरा मेला खबर

बांसवाड़ा नगर परिषद की ओर से 15 दिवसीय दशहरा मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस मेले के 2 पार्ट होंगे. जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद करेगी, तो वहीं सजावट का काम ठेकेदार के पाले में होगा.

Preparations for Dussehra fair, दशहरा मेला की तैयारियां

By

Published : Sep 17, 2019, 3:29 AM IST

बांसवाड़ा.जिले में होने वाले 15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. सोमवार को देर शाम नगर परिषद सभागार में मेले की सजावट के ठेके के लिए खुली बोली लगाई गई. परिषद की ओर से इसके लिए आरक्षित दर 3600000 रुपए रखी गई. जो कि पचास लाख पर जा कर खत्म हुई. जिस पर प्रशासनिक समिति की ओर से अपनी मुहर लगा दी गई. यह प्रक्रिया लगभग 2 घंटे तक चली.

आपको बता दें की आरक्षित दर के मुकाबले सजावट और बसावट के लिए ठेका राशि करीब 40% तक अधिक पहुंची है. वर्ष 2018-19 के दौरान यह राशि 38 लाख ₹15000 थी, वहीं 2017 -18 के दौरान ठेका राशि में ₹ 577000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु

बोली दाताओं की मांग पर प्रशासनिक समिति की ओर से अंतिम समय में नियम शर्तों में बदलाव करते हुए सफाई और सुरक्षा के नाम पर ₹10,0000 की रियायत दी गई. नगर परिषद मेले के दौरान सफाई करवाएगी. साथ ही होमगार्ड के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम करेगी. 29 सितंबर से कुशल बाग में शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय मेले में नगर परिषद की ओर से तमाम प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं अन्य सारी व्यवस्थाएं ठेकेदार संभालेगा.

पढे़ं: कोटा: सवा अरब की लागत से बने राजस्थान के सबसे लंबे पुल में दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

बोली के दौरान नगर सभापति मंजू बाला पुरोहित, उपसभापति महावीर वोरा, कमिश्नर प्रभुलाल भाबोर, एक्स ईएन दिलीप गुप्ता आदि भी मौजूद थे. कमिश्नर बाबर ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजनों को छोड़कर मेले की तमाम व्यवस्थाएं ठेकेदार के जिम्मे होंगी. 15 दिवसीय मेला 28 सितंबर से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details