राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : हादसा समझ कर पुलिस ने बंद कर दी थी इंजीनियर की मौत की फाइल, 3 महीने बाद हत्या का खुला राज

बांसवाड़ा में 3 महीने पहले एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को हादसा मान कर फाइल को बंद कर दिया था, लेकिन अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि ये हादसा नहीं हत्या थी.

बांसवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें,Road accident in Banswara
बांसवाड़ा पुलिस ने इंजीनियर की मौत मामले का किया खुलासा, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 8:14 PM IST

बांसवाड़ा. करीब 3 माह पहले चिड़िया वासा पुल से अनियंत्रित होकर नीचे एक कार गिर गई थी जिसमें मोरड़ी मिल कर दो इंजीनियर की मौत हो गई थी. तब इस मामले को हादसा मानकर फाइल बंद कर दी गई थी, पर अब पुलिस ने खुलासा हुआ है कि ये हादसा नहीं हत्या थी.

बांसवाड़ा पुलिस ने इंजीनियर की मौत मामले का किया खुलासा, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि उस दिन दोनों इंजीनियर गुजरात निवासी ईश्वर सपकाल और कैथल हरियाणा निवासी मनदीप भार्गव के शव कार सहित नहर में से 16 दिसंबर को निकाले गए थे. इस मामले में तब हादसा मानकर फाइल को बंद कर दिया गया था.

हाल ही में लूट के मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूला कि इससे पहले दिसंबर में जब लूट की वारदात के लिए उन्होंने पथराव किया था तो मयूर मिल के स्टाफ की कार बेकाबू होकर नदी में गिर गई थी. इससे दो लोगों की मौत भी हो गई थी. इसके बाद फाइल को पुनः खोला गया और इस मामले की जांच उपनिरीक्षक रमेश चंद्र को सौंपी गई है.

पढ़ें-बांसवाड़ा: आंगनबाड़ी से महिलाओं और बच्चों को बांटने वाली दाल व्यापारी के गोदाम में मिली, मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने बारी सिया तलाई निवासी विनोद पुत्र प्रभु लाल निनामा और भुजिया निवासी गणेश पुत्र वेज सारेल को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में दो नाबालिग को डिटेन किया गया है. सीआई रतन सिंह ने बताया कि अब केस को गैर इरादतन हत्या के मामले में बदला गया है. इसी के आधार पर आगे की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details