राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Banswara Police Action : पुलिस ने भाजपा नेता सहित 848 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

बांसवाड़ा में पुलिस ने 848 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें भाजपा का एक नेता (BJP leader arrested in Banswara) भी शामिल है.

Police arrested 848 including BJP leader
Police arrested 848 including BJP leader

By

Published : Apr 2, 2023, 10:15 PM IST

बांसवाड़ा में 848 आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा.प्रेदश में आपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. आई जी से मिले आदेश के बाद रविवार को बांसवाड़ा पुलिस ने 848 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें हार्डकोर बदमाश भी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके नेता का भी नाम शामिल है.

बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने 100 टीमें बनाकर कुल 848 अपराधी और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 48 वाहन भी जब्त किए हैं. इस टीम में 500 पुलिस जवान लगाए गए थे. इसमें शांति भंग में कुल 309 आरोपियों को पकड़ा है, जबकि अन्य अपराधों में 366 की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह सामान्य प्रकरण में वांछित चल रहे 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जघन्य अपराध में 8 वांटेड और 39 हार्डकोर अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि कुल 36 स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने 1153 जगह दबिश दी थी.

पढ़ें. Operation Gangster Clean Bold : उदयपुर संभाग में पुलिस की कार्रवाई, 2144 बदमाश गिरफ्तार

बीजेपी नेता की गिरफ्तार पर हंगामा :एसपी ने बताया किपुलिस ने 2008 में हुई चोरी के मामले में भाजपा नेता हकरू मईडा को बांसवाड़ा शहर के जयपुर रोड से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कुशलगढ़ कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नेता भाजपा की ओर से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़ चुके हैं. वर्तमान में भी वो जिला परिषद के सदस्य हैं. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी का पता चलते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. पूर्व मंत्री भवानी जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली परिसर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details