बांसवाड़ा.प्रेदश में आपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. आई जी से मिले आदेश के बाद रविवार को बांसवाड़ा पुलिस ने 848 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें हार्डकोर बदमाश भी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके नेता का भी नाम शामिल है.
बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने 100 टीमें बनाकर कुल 848 अपराधी और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 48 वाहन भी जब्त किए हैं. इस टीम में 500 पुलिस जवान लगाए गए थे. इसमें शांति भंग में कुल 309 आरोपियों को पकड़ा है, जबकि अन्य अपराधों में 366 की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह सामान्य प्रकरण में वांछित चल रहे 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जघन्य अपराध में 8 वांटेड और 39 हार्डकोर अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि कुल 36 स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने 1153 जगह दबिश दी थी.