बांसवाड़ा. जिले में पुलिस ने एक बार फिर से अभियान चलाकर 977 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की 70 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर यह कार्रवाई की है. इसी तरह अभियान चलाकर बांसवाड़ा जिले में अब तक 2000 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अभिजीत सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया.
कुल 977 आरोपी गिरफ्तार : एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि जिले में कार्रवाई के लिए कुल 70 टीमें लगाई गईं थी. इसमें 312 पुलिस जवान और अधिकारी शामिल थे. इन टीमों ने जघन्य अपराध के मामले में 11, अवैध हथियार के मामले में 2 और अवैध शराब के मामले में 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 12 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ स्थाई वारंट हैं. साथ ही शांति भंग के मामले में 242 को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 600 से ज्यादा अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस तरह कुल 977 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.