बांसवाड़ा. जिले में पुलिस की 53 टीमों ने अभियान चलाकर कुल 320 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने अपराधियों के 278 ठिकानों पर दबिश दी.
एसपी अभिजीत सिंह ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राजस्थान पुलिस के डीजीपी के आदेश पर प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने जिले में 320 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कुल 53 टीम गठित की गई थीं, जिसमें 229 कार्मिक शामिल किए गए. इसमें पुलिस के जवान और अधिकारी दोनों शामिल थे. इन टीमों ने जिले भर में कार्रवाई करते हुए कुल 278 स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें 6 पुराने वारंटी हैं. एनडीपीएस या आबकारी अधिनियम के तहत भी 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 20 हिस्ट्रीशीटर के साथ जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ा है. शांति भंग व अन्य छोटे अपराधों में 231 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.