राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़े भाई ने की छोटे भाई की गैंती से वार कर हत्या, आरोपी फरार - बांसवाड़ा में युवक की हत्या

बांसवाड़ा में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने गुरुवार देर रात छोटे भाई पर गैंती से वार कर फरार हो गया. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Banswara Murder Case
छोटे भाई की गैंती से वार कर हत्या

By

Published : Aug 19, 2022, 9:25 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के चतरा खूंटा गांव में गुरुवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई की गैंती से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से (Banswara Murder Case) आरोपी फरार है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि विकेश गरासिया पुत्र हक जी की हत्या उसके बड़े भाई अर्जुन ने की है. हत्या का मामला गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है. शुक्रवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. थानाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे सूचना मिली कि चतरा खूंटा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि विकेश गरासिया की हत्या उसके बड़े भाई अर्जुन ने की है.

मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार रात में करीब 12 बजे के बाद अर्जुन ने विकेश के सिर पर गैंती मार दी. चिल्लाने की आवाज सुनकर (Younger Brother Killed in Banswara) घरवाले जाग गए. तब तक अर्जुन भाग चुका था. वहीं घायल विकेश को उपचार के लिए दाहोद ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें. हनुमानगढ़ में साधु की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, जादू टोना विवाद में गई जान

छोटा भाई विकेश ही घर चलाता था:पुलिस जांच में पता चला है कि विकेश ही खेती-बाड़ी कर घर चलाता था. वहीं आरोपी बड़ा भाई अर्जुन बीए, बीएड किए हुए है. लेकिन उसकी कहीं नौकरी नहीं लग पाई. पढ़ा लिखा होने के कारण वह खेत में भी काम करने के लिए नहीं जाता और मजदूरी भी नहीं करता था. इस बात को लेकर भी दोनों भाइयों के बीच अक्सर कहासुनी हो जाती थी.

बीमार हुआ तो पत्नी को भी पीटा:पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अर्जुन ने अपनी पत्नी को भी घटना के 4 दिन पहले बुरी तरह (Brother Attacked with pickaxe in Banswara) से पीटा था. घरवालों ने यह भी बताया है कि बीते कुछ दिनों से अर्जुन बीमार पड़ गया था. तब से वो ज्यादा परेशान कर रहा था. अर्जुन का स्वभाव भी चिड़चिड़ा होता जा रहा था. परिजनों ने बताया कि वे विकेश की जल्द शादी करना चाह रहे थे. वहीं थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं हत्या के कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details