राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के आरोप में मां ने रिश्तेदार पर दर्ज कराई रिपोर्ट - banswara news

जिले के घाटोल में गुरुवार को बच्चा चोर गिरोह की आशंका में हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई. वहीं देर रात बच्चे की मां ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया है.

बच्चा चोरी की रिपोर्ट दर्ज, child theft report lodged

By

Published : Sep 20, 2019, 8:36 AM IST

बांसवाड़ा.घाटोल में बच्चा चोरी की आशंका में हुए हंगामें में गुरुवार देर रात करीब 10 बजे बच्चे की मां ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि इलाके में बच्चा चोर गिरोह की आशंका में हंगामा खड़ा हो गया. गांव में अपवाह फैल गई की एक व्यक्ति बच्चों को उठाकर ले जा रहा है.

बच्चा चोरी के आरोप में मां ने रिश्तेदार पर दर्ज कराई रिपोर्ट

ऐसे में देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई, जिसके बाद सूचना मिलने पर खमेरा थाना अधिकारी और डीवाईएसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी को थाने ले आए. पूरा मामला समझने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक ताराराम बैरवा ने बताया कि पारसोला निवासी प्रकाश का घाटोल में एक परिवार से पारिवारिक संबंध था. इसी के चलते गुरुवार को वह उस घर पहुंचा और एक बच्चे को लेकर बाहर निकल गया. परिजनों को पता चला कि बच्चे को प्रकाश ले गया है. जब प्रकाश लौटा तो लोगों ने उसे बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ हंगामा खड़ा कर दिया.

पढ़ें: जयपुरः अपनी मांग मनवाने का अनूठा तरीका, डाक कर्मचारी दे रहे रात्रि कालीन धरना

जानकारी के अनुसार इससे पहले कि प्रकाश कुछ कहता, भीड़ ने उस पर हमला करने की कोशिश की. जिस कारण से वह मनसुख पारसोलिया के घर में जाकर छिप गया. घर मालिक ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी. पहले घाटोल चौकी से पुलिस पहुंची और इसके बाद थाना अधिकारी देवीलाल और डीवाईएसपी ताराराम बेरवा मौके पर पहुंचे. घाटोल के लोग पुलिस अधिकारियों की बात सुनने को तैयार ही नहीं थे और मकान खुलवाने पर अड़ गए थे. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. बड़ी मुश्किल से लोगों से समझाइश करने के बाद आरोपी को थाने लाया गया और यहां उसे शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया. वहीं देर रात करीब 10 बजे बच्चे की मां ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details