कुशलगढ़ (बांसवाड़ा):साहब...मेरी मां और भाई पैसों की लालच में मेरी छोटी बहन की शादी जबरन करवा रहें हैं. उसे अभी पढ़ना है और आगे बढ़ना है. ऐसे में उसकी शादी रुकवा दीजिए. कुछ ऐसी ही पीड़ा लेकर कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी के पास खजुरा ग्राम पंचायत की रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ पहुंची और यहां बकायदा लिखित में परिवाद दिया. जिसमें भाई और मां पर नाबालिग को शादी के लिए जबरन मारपीट करने और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए. जिसकी गंभीरता को समझते हुए उपखंड अधिकारी ने नाबालिग के परिजनों को पाबंद किया.
10वीं में पढ़ती है बड़ी बहन
उपखंड अधिकारी को सौंपे परिवाद में नाबालिग ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी हैं. उसकी बड़ी बहन दसवीं में पढ़ती है और वह आगे भी पढ़ाई करना चाहती है. लेकिन उनकी मां और भाई जबरन पैसों की लालच में उसकी बहन की शादी करवाना चाहते हैं. परिवाद में लड़की ने भाई और मां को समझाने की गुजारिश की है. साथ ही कहा कि उसके परिवार पर कोई कार्रवाई ना की जाए. लड़कियों को उपखंड अधिकारी ने आवश्यक मदद करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में राजनीतिक रंजिश के कारण 2 गुटों में झगड़ा, 2 लोगों की मौत, 9 घायल
उपखंड अधिकारी ने दोनों बहनों का आश्वस्त करने के साथ ही पाटन थानाधिकारी को नाबालिग का विवाह रुकवाने और बालिग होने तक विवाह नहीं कराने के लिए मां और भाई को पाबंद करने के निर्देश दिए. खजुरा विद्यालय के संस्था प्रधान को भी नाबालिग के परिजनों से संपर्क कर समझाइश करने को कहा है. इधर, उपखंड अधिकारी ने बालिका किस्मत को सराहा एवं निरंतर पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया.