घाटोल (बांसवाड़ा). खमेरा कस्बे में एक मानसिक रोगी पिता ने अपने ही मासूम बेटे की बीच बाजार बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे की चीख पुकार सुनकर वहां आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया और बच्चे को उसकी बुआ को सौंपा दिया.
घाटोल में मानसिक रोगी पिता ने बेटे को किया बेहरमी से पीटाई बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को थाना क्षेत्र खमेरा बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति ने एक मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे की चीख पुकार सुनकर आस-पास खड़े लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने जब युवक को बच्चे को छोड़ने की बात कही तो युवक ने उसे खुद का बेटा बताते हुए बच्चे को छोड़ने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- जयपुरः उड़ते विमान में खराबी के चलते डीजीजीएस ने दो पायलट को किया निलंबित
बच्चा पिता की बेरहमी से पिटाई से कराह रहा था. जिसे देख ग्रामीणों ने व्यक्ति से दुबारा बच्चे को ना मारने की और छोड़ने बात कही. जिस पर बच्चे का पिता वहां खड़े लोगों के खिलाफ हो गया. साथ ही बच्चे को और जोर-जोर से पीटने लगा. बच्चे के चिल्लाने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया और व्यक्ति को पकड़ लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उससे छुड़ाकर उसकी बुआ को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति उसका पिता है और मानसिक रोगी होने के कारण घर पर नहीं रहता. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. इसके बाद से बच्चा अपनी बुआ के पास रहता है. यह घटना तब हुई, जब बच्चा अपनी दूसरी भुआ के घर नाथुखेड़ी आया हुआ था और वापस अपने गांव जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ा था. इसी दौरान ही उसके पिता ने उसे देखकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.