राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के जवान की देहरादून कैंप में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक से मौत - हार्ट अटैक से मौत

बांसवाड़ा शहर के सेना में सूबेदार शैलेश पंचाल की देहरादून कैंप में हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उदयपुर एयरपोर्ट से बांसवाड़ा लाया जाएगा.

Banswara Jawan died in Dehradun camp due to heart attack
बांसवाड़ा के जवान की देहरादून कैंप में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक से मौत

By

Published : Feb 24, 2023, 4:09 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के खंडू कॉलोनी के रहने वाले आर्मी के जवान की देहरादून कैंप में शुक्रवार सुबह एक्साइज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. पिता लक्ष्मी पंचाल ने बताया कि शहीद जोनल सूबेदार शैलेश पंचाल सेना में वर्ष 2002 में जेसीओ के पद पर भर्ती हुए थे.

लक्ष्मी पंचाल स्वयं सेना में रह चुके हैं. शैलेश पंचाल का ससुराल भी बांसवाड़ा के निकट मुगाड़ा में है. उनकी पत्नी का नाम भाग्यश्री पंचाल है और उनके दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा 15 वर्षीय उत्कर्ष है, तो छोटा बेटा 3 वर्षीय कुणाल. शनिवार सुबह करीब 9 बजे उनका पार्थिव शव उदयपुर एयरपोर्ट से बांसवाड़ा लाया जाएगा.

पढ़ें:ट्रेनिंग के दौरान गाड़ी से नीचे गिरा सेना का जवान, मौके पर मौत

लक्ष्मी पंचाल ने बताया कि वे स्वयं रिटायर सैनिक हैं और रूटीन जांच के लिए अपने छोटे बेटे मनीष पंचाल के साथ उदयपुर जा रहे थे. सुबह करीब 8 बजे बहू भाग्यश्री का फोन आया और उसने पूरी जानकारी दी. इसके बाद छोटे बेटे मनीष ने सेना में कर्नल स्तर के अधिकारियों से बात की और पूरी स्थिति के बारे में पूछा. सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि देहरादून से सुबह 6 बजे उनका पार्थिव शरीर उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचाया जाएगा. इसके बाद उनकी यात्रा बांसवाड़ा के लिए प्रारंभ होगी.

पढ़ें:Jammu Kashmir Accident : जम्मू में शहीद जोधपुर का लाल, बर्फ में दबने से हुआ था घायल

2 महीने पहले हुआ है प्रमोशन: सामाजिक कार्यकर्ता हरीश पंचाल ने बताया कि शैलेश का प्रमोशन दो माह पूर्व हुआ है और उसके बाद ही उनकी पोस्टिंग देहरादून हुई है. इससे पहले उनकी पोस्टिंग भटिंडा में थी. इसीलिए उनकी पत्नी और दोनों बेटे इस समय बठिंडा में ही हैं. कल पूरा परिवार शहीद की पार्थिव देह लेकर बांसवाड़ा पहुंचेगा. इधर बांसवाड़ा शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व स्वयंसेवी संगठनों के साथ प्रशासन ने तैयारी कर ली है और शनिवार को शहीद के सम्मान में यात्रा निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details