राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के हॉस्पिटल में उतरा करंट, मरीजों को किया गया शिफ्ट - mahatma gandhi

बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में उतरा करंट. मरीजों को पीएनसी वॉर्ड में किया गया शिफ्ट. चिकित्सालय प्रशासन ने स्विच बोर्ड वाले हिस्सों से मरीजों को दूसरे वार्डों में किया शिफ्ट.

Rajasthan News
बांसवाड़ा के हॉस्पिटल में उतरा करंट

By

Published : Aug 2, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:25 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में शुक्रवार(2अगस्त) को बारिश के कारण कई वार्डों की दीवारों में करंट फैल गया. जिसके कारण मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया है. वहीं ट्रॉमा सहित आधा दर्जन वार्ड अंधेरे में हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण हॉस्पिटल के कई वार्डों में सीलन के चलते करंट आ गया. जिसे देखते हुए फीमेल मेडिकल और फीमेल सर्जिकल प्रभारी द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को सूचना भेजी गई. इलेक्ट्रीशियन द्वारा कराई गई जांच में इस वार्ड की दीवारों में हल्के करंट के झटके आने की पुष्टि हूई.

इसे देखते हुए चिकित्सालय प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से स्विच बोर्ड वाले हिस्सों से मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया. पीएनसी वार्ड में प्रॉपर सफाई और पंखे न लगे होने के कारण मरीज परेशान हैं. यह समस्या और भी अन्य कई वार्डों में बनी हुई है. ग्राउंड फ्लोर स्थित क्रोमा आपातकालीन रूम और इंजेक्शन रूम तथा शिशु वार्ड में भी पानी टपक रहा है.

जिसके कारण सीलन जमा हो रही है. इन वार्डों में भी करंट की आशंका को देखते हुए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है. यहां से भी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा ने बताया कि सीलन के कारण काई जम जाती है और संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. हमने फिलहाल फीमेल मेडिकल और सर्जिकल वार्ड के मरीजों को करंट और संक्रमण की आशंका को देखते हुए पीएनसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details