बांसवाड़ा.जिले में नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्र की समय सीमा खत्म होने में 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. लेकिन बगावत की आशंका में न कांग्रेस और न ही भाजपा अपने पत्ते खोल पा रही है. दोनों ही दलों में एक दूसरे के द्वारा टिकट वितरण का इंतजार किया जा रहा है. इस फेर में कोई भी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर रहा है.
निकाय चुनाव के 50 प्रत्याशी को चुके फाइनल कांग्रेस की सूची अंतिम तौर पर प्रदेश हाईकमान से फाइनल होने की दुहाई दी जा रही है. वहीं भाजपा में फाइनल प्रत्याशियों को इशारा कर दिया गया है, ताकि नामांकन पत्र भरने तक दावेदारों की नाराजगी से बचा जा सके.
50 प्रत्याशी हो चुके फाइनल
प्रदेश की सत्ता होने के साथ-साथ कॉन्ग्रेस बांसवाड़ा नगर परिषद में अपना बनवास खत्म करने के प्रयास में वेट एंड वॉच पॉलिसी पर काम कर रही है. पता चला है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने 60 वार्डों में से 45 से लेकर 50 अपने प्रत्याशी फाइनल कर चुकी है, लेकिन दोनों ही दल इसे सार्वजनिक करने से बच रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार
हाईकमान करेगा सूची जारी
प्रदेश हाईकमान की ओर से सूची जारी किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रत्याशियों के नाम करीब करीब फाइनल कर लिए गए हैं. लेकिन सूची जारी करने के बाद बगावती सुर तेज करने वाले पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को दूसरी पार्टी द्वारा हवा दिए जाने की आशंका में सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि भाजपा ने कैंपेन कमेटी के नाम से डैमेज कंट्रोल के लिए कमिटी तक बना ली है.
भाजपा ने मैनेजमेंट सिस्टम अपनाया
अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपने अपने समर्थकों के साथ पार्टी के प्रमुख नेताओं से संपर्क कर टिकट मांग रहे हैं, उधर भाजपा ने टिकट वितरण के लिए पूरा मैनेजमेंट सिस्टम अपनाया गया है. ऐसे में कांग्रेस की अपेक्षा यहां लोगों की भीड़ अधिक नजर नहीं आ रही है. टिकट वितरण को लेकर जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इसका फैसला प्रदेश हाईकमान करेगा.
प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे
50 से अधिक प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए जाएंगे. हमने अपने स्तर पर नाम करीब फाइनल कर लिए हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी के अनुसार 40 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिया गया है और ऐसे प्रत्याशियों को मौखिक तौर पर बता दिया गया है.