बांसवाड़ा. राज्य सरकार द्वारा होम क्वॉरेंटाइन प्रवासियों का हाल-चाल जानने के लिए सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी किए गए हैं. उसी क्रम में बांसवाड़ा के जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह रविवार को कुशलगढ़ पहुंचे. बता दें कि कुशलगढ़ कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक समय में हॉटस्पॉट बन चुका है.
कुशलगढ़ के सबसे ज्यादा प्रभावित रहे वार्ड में होम क्वॉरेंटाइन लोगों के पास पहुंचकर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने उनका हाल-चाल पूछा और चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. चिकित्सा विभाग की टीम के साथ उन्होंने वार्ड-4 में विदेश से आने वाले होम क्वॉरेंटाइन लोगों के साथ ही उनके परिजनों से भी संपर्क किया.
पढ़ें:CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष
पिछले दिनों यहां कुवैत से 6 प्रवासी भी अपने घर पहुंचे थे, जो इन दिनों होम क्वॉरेंटाइन चल रहे हैं. जिला कलेक्टर ने उन सभी से चर्चा कर रोजगार के बारे में भी जाना. इससे पहले उन्होंने मनरेगा योजना के तहत कूप निर्माण और ग्राम पंचायत देवदा में प्रधानमंत्री आवास कार्य का भी निरीक्षण किया.
बांसवाड़ा जिला कलेक्टर ने कुशलगढ़ में होम क्वॉरेंटाइन लोगों का जाना हाल जिला कलेक्टर ने नवीन ग्राम पंचायत खैरपुर के अलावा रामगढ़ में आदर्श शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र की जानकारी लेते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन का भी फीडबैक लिया. इस दौरान विधायक रमिला खड़िया भी उनके साथ थीं. विधायक रमिला खड़िया ने कलेक्टर के साथ पौधारोपण भी किया. पढ़ें:रविवार को प्रदेश से 644 Corona के नए मामले, 7 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 24,392 पर
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर का पदभार संभालने के बाद अंकित कुमार सिंह पहली बार कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत, कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या और तहसीलदार के अलावा चिकित्साकर्मी भी उनके साथ थे.