राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बांसवाड़ा जिला प्रशासन ने शहर की गलियों को किया सील - बांसवाड़ा में लॉकडाउन

बांसवाड़ा जिला प्रशासन की ओर से शहर की कई गलियों को सील कर दिया गया है. यह गलियां कल से लगने वाले लॉकडाउन के कारण सील की गई हैं. प्रशासन का उद्देश्य है कि कम से कम वाहन सड़क पर आने चाहिए.

streets sealed in Banswara city, lockdown in Banswara
बांसवाड़ा जिला प्रशासन ने शहर की गलियों को किया सील

By

Published : May 10, 2021, 6:37 AM IST

बांसवाड़ा.सोमवार से लगने वाले लॉकडाउन को लेकर बांसवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अत्यधिक सख्ती बरतने के मूड में है. यही कारण है कि बांसवाड़ा शहर की प्रमुख गलियों को रविवार शाम को ही सील कर दिया गया है. शहर कोतवाल मोती राम सारण पुलिस जाब्ते के साथ शहर में बैरिकेडिंग करवा रहे हैं.

बांसवाड़ा जिला प्रशासन ने शहर की गलियों को किया सील

शहर कोतवाल मोती राम सारण ने बताया कि हमने बांसवाड़ा शहर की प्रमुख 45 गलियों को सीज कर दिया है. जिससे कि कोई भी व्यक्ति इन गलियों से निकलकर शहर की सड़कों पर नहीं आए. उन्होंने बताया कि लोग यदि चाहें और जरूरत हो तो वह पैदल आ और जा सकते हैं. वाहनों का आना जाना बंद हो, इसलिए कई गलियों को सीज किया गया है.

पढ़ें-आज से 24 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन, जानिए किन सेवाओं को मिली है छूट और किन पर रहेंगी बंदिशें

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन की ओर से सख्त और जरूरी कदम उठाया गया है. निश्चित इसके जरिए इसका फायदा भी मिलेगा. शहर कोतवाल मोतीराम सारण ने बताया कि हमारी कोशिश है, लॉकडाउन के नियमों की शत-प्रतिशत पालना की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details