राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः शैक्षणिक पिछड़ेपन के दाग को यूं धो रहा है समाज, हर साल प्रतिभा सम्मान - Banswara culture program

बांसवाड़ा में पंचायत समाज की ओर से आयोजित कला-संस्कृति कार्यक्रम में 22 से अधिक गांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं इस कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को बड़ोदिया गांव में होने वाले 14 चोखला प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.

बांसवाड़ा संस्कृति कार्यक्रम ,Banswara culture program

By

Published : Nov 3, 2019, 7:48 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के नोगामा गांव में पंचायत समाज की ओर से रविवार को कला-संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जो हर साल आयोजित किया जाता है. इस समारोह के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को आगे लाना है.

बांसवाड़ा में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन

वहीं पंचायत समाज 22 चोखला प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें समाज की नन्हीं मुनि प्रतिभाओं का सम्मान करके उनका हौसला बढ़ाया. इस समारोह में 22 से अधिक गांव के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

पढ़ेंः मंत्री यादव ने भाजपा को बताया डमरू वाली पार्टी, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की दी नसीहत

वहीं समाज की केंद्रीय शैक्षणिक कमेटी के चोखला प्रभारी महेश पंचाल ने बताया कि समाज के शैक्षणिक तौर से पिछड़ेपन के दाग को हटाने के लिए हमने चोखला स्तर पर कमेटियां गठित कर रखी है, जो अपने -अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर साल अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करती है. यहां से चयनित प्रतिभाओं को अगले माह बड़ोदिया गांव में होने वाले 14 चोखला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details