राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के अध्यक्ष बने हेमांग जोशी, भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन - Hemang Joshi won president election

बांसवाड़ा सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हेमांग जोशी निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किए गए.

Banswara consumer cooperative wholesale store election results
बांसवाड़ा सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के अध्यक्ष बने हेमांग जोशी, भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

By

Published : Apr 11, 2023, 7:39 PM IST

बांसवाड़ा.बांसवाड़ा सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के अध्यक्ष पद पर हेमांग जोशी आसीन हो गए हैं. उन्हें मंगलवार दोपहर बाद निर्वाचन अधिकारी ने विजयी घोषित किया. भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने नामांकन तो किया, लेकिन बाद में अपना नामांकन वापस ले लिया था.

सोमवार को मतदान के बाद काउंटिंग की गई. इसमें कुल 11 प्रत्याशी अलग-अलग नियमों के तहत चुने गए. जब एक प्रत्याशी निर्विरोध रूप से निर्वाचित होकर आया. मंगलवार सुबह 10 बजे से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव प्रारंभ हुआ. अध्यक्ष पद के लिए हेमांग जोशी और महावीर बोरा दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें जोशी कांग्रेस समर्थित तो महावीर बोरा भाजपा समर्थित उम्मीदवार थे.‌ जब नामांकन वापस लेने का नंबर आया, तो महावीर बोरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद हेमांग जोशी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर प्रियतमा पत्नी राजेंद्र सिंह को निर्विरोध घोषित किया गया.

पढ़ेंःहंगामे के बीच सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक पारित, भाजपा बोली-सहकारिता को कमजोर करने वाला है कानून

अब यह लोग होंगे संचालक मंडल मेंः भंडार के संचालक मंडल में अन्य सदस्य के रूप में जगदीश यादव, प्रकाश चंद, बीना भट्ट, वर्षा जैन, आशीष जैन, महावीर बोरा, रविंद्र, सूर्य सिंह, जीवड़ा और रमेश चंद शामिल हैं. गौरतलब है कि भंडार के मंगलवार के चुनाव में सबसे ज्यादा 131 वोट आशीष जैन को मिले थे. जैन इससे पहले 2009 में हुए उपभोक्ता भंडार के चुनाव में उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए थे. बांसवाड़ा सहकारी उपभोक्ता भंडार जिले में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करता है. भंडार के पास तीन सुपरमार्केट हैं. जबकि एक दर्जन के करीब दवाइयों की दुकानें हैं.

पढ़ेंःसहकारी समिति व्यवस्थापकों के नए सेवा नियमों के विरोध में कर्मचारी, कही ये बात...

निजी सुपरमार्केट की तरह करेंगे संचालनः नवीन अध्यक्ष हेमांग जोशी ने बताया कि उनकी इच्छा है कि सरकारी उपभोक्ता भंडार के सुपरमार्केट निजी सुपरमार्केट की तरह संचालित हों. जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और सस्ती दर पर सामान भी उपलब्ध कराया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि जहां पर भी भंडार की जगह हैं, उन सभी जगह कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी कारोबार खड़ा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details