राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कांग्रेस का अंबेडकर की प्रतिमा के आगे मौन प्रदर्शन...योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी - congress silent protest

बांसवाड़ा कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आगे हाथरस मामले में यूपी सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी करने के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

congress silent protest,  congress protest in hathras case
कांग्रेस का अंबेडकर की प्रतिमा के आगे मौन प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 5:42 PM IST

बांसवाड़ा. हाथरस की घटना के विरोध में जिला कांग्रेस ने अंबेडकर की प्रतिमा के आगे मौन प्रदर्शन किया. पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन करते हुए हाथरस के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की, उसके बाद यूपी के सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने हाथरस जाते समय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही बदसलूकी का भी विरोध किया.

पढ़ें:भीलवाड़ा: कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, हाथरस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

प्रदेश हाईकमान के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया और पार्टी के दूसरे नेता अंबेडकर सर्किल पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के तले बैठकर मौन सत्याग्रह में भाग लिया. पार्टी नेताओं का कहना था कि दलित युवती से सामूहिक ज्यादती के बाद बर्बरता से उसकी हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस, प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक की योगी सरकार ने परिजनों को अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया.

राहुल और प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी का भी विरोध

राजसमंद कांग्रेस कमेटी ने हाथरस गैंगरेप के विरोध में किया 'मौन सत्याग्रह'

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता और पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ और पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के सानिध्य में हाथरस गैंगरेप के खिलाफ सघन क्षेत्र परिसर पर महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने 'मौन-सत्याग्रह' आंदोलन किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों यूपी की योगी सरकार ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया था. उल्टा उन्हें हिरासत में लिया गया और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं पर लाठियां भी चलाई गईं. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी और योगी सरकार की तरफ से की जा रही मनमानी और असंवैधानिक कृत्यों का भी जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details