बांसवाड़ा. जिले में विभिन्न योजनाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की ओर से टालमटोल पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने गहरी नाराजगी जताई है. साथ ही ऐसे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए है.
स्टार मार्क की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि कहने और करने में बहुत फर्क है. उन्हें किसी भी कीमत पर रिजल्ट चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब लापरवाही नहीं चलेगी. जैसी भी स्थिति हो वास्तविकता से अवगत कराया जाए.
पढे़- PM मोदी का PAK पर निशाना, राष्ट्रपति ट्रंप से की बात
उन्होंने जलदाय विभाग की अधीक्षण अभियंता को बंद पड़ी जनता जल योजनाओं की वस्तुस्थिति की जांच कर लोगों को उनका लाभ दिलाने के लिए कहा. शहर में आवारा पशु की समस्या को लेकर नगर परिषद के आयुक्त से जवाब तलब करते हुए, जिला कलेक्टर ने अभियान शुरू कर शत-प्रतिशत आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाने के निर्देश दिए.
अधिकारियों की टालमटोल पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग को पेंडिंग आवेदनों को समय सीमा में पूरा करने तथा शिक्षा विभाग को मिड डे मील के पोषाहार की फोटो प्रतिदिन अपलोड करने और मॉनिटरिंग करने के दिशा निर्देश दिए. बैठक में चिकित्सा खनिज माही परियोजना वन खेल लीड बैंक जिला परिषद आदि अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों का निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाने के लिए पाबंद किया.
पढ़े-बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध के लिए तैयार थी भारतीय सेना- आर्मी चीफ
प्रारंभ में मार्क किए गए पत्रों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली और पालना रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करते हुए कॉपी भिजवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.