बांसवाड़ा. शहर में कोरोना से पीड़ित महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही प्रशासन के साथ-साथ शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है. महिला के परिजनों और आस-पास के लोगों की रिपोर्ट पहले से ही नेगेटिव आ चुकी है. वही कुशलगढ़ में भी हालात धीरे धीरे कंट्रोल में आते दिख रहे हैं. जहां पिछले 10 दिन में एक रोगी को छोड़कर अन्य कोई भी नया रोगी सामने नहीं आया है. फिलहाल प्रशासन किसी भी प्रकार की जोखिम नहीं लेना चाहता है. इसके लिए दोनों ही स्थानों पर स्क्रीनिंग के साथ-साथ सेंपल लेने का काम जारी है.
यह भा पढ़ें-ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन
हाउसिंग बोर्ड की पॉजिटिव महिला की तीसरे दिन में दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह रिपोर्ट शहरवासियों के लिए भी राहत भरी कही जा सकती है. 5 दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही महिला के परिजनों सहित आस-पड़ोस और संपर्क में आने वाले 91 लोगों के सेंपल लिए गए. वहीं इस पूरे वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और हर गली मोहल्ले को पैक कर दिया गया है. वहीं महिला को अगले 1 सप्ताह तक उसे अस्पताल के ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जाएगा. उसके बाद उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा जा सकेगा.