बांसवाड़ा.ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी कैंपेन के अंतर्गत शुक्रवार को शहर में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों की पालन का संदेश दिया. पुलिस विभाग और केंद्रीय विद्यालय द्वारा यह रैली आयोजित की गई. विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की गई. जो महाराणा प्रताप सर्कल होते हुए हेमू कलानी चौराहा और वहां से मोहन कॅालोनी तथा कलेक्ट्रेट होते हुए गांधी मूर्ति पहुंची.
वहीं बच्चों ने हाथों में रोड सेफ्टी के फायदों से संबंधित संदेशात्मक तख्तियां थामकर संदेश दिया. वहीं बच्चे यातायात नियमों की पालना से संबंधित नारे लगाते चल रहे थे. रैली करीब 5 किलोमीटर का फासला तय करने के बाद फिर विद्यालय पहुंची. रैली की मॉनिटरिंग कर रहे अध्यापक मल्लिकार्जुन ने बताया कि इस रैली में करीब 300 से अधिक बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना है. इससे पूर्व बच्चों को यातायात पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों से अवगत कराया गया.