राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश - केंद्रीय विद्यालय बांसवाड़ा

बांसवाड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी कैंपेन के अंतर्गत शुक्रवार को शहर में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों की पालन का संदेश दिया. यह रैली पुलिस विभाग और केंद्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित की गई. वहीं बच्चों को भी यातायात पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों से अवगत कराया गया.

road safety rally banswara, banswara traffic police, बांसवाड़ा ट्रैफिक पुलिस, सड़क सुरक्षा रैली बांसवाड़ा

By

Published : Aug 30, 2019, 2:48 PM IST

बांसवाड़ा.ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी कैंपेन के अंतर्गत शुक्रवार को शहर में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों की पालन का संदेश दिया. पुलिस विभाग और केंद्रीय विद्यालय द्वारा यह रैली आयोजित की गई. विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की गई. जो महाराणा प्रताप सर्कल होते हुए हेमू कलानी चौराहा और वहां से मोहन कॅालोनी तथा कलेक्ट्रेट होते हुए गांधी मूर्ति पहुंची.

बच्चों ने रैली निकाल सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

वहीं बच्चों ने हाथों में रोड सेफ्टी के फायदों से संबंधित संदेशात्मक तख्तियां थामकर संदेश दिया. वहीं बच्चे यातायात नियमों की पालना से संबंधित नारे लगाते चल रहे थे. रैली करीब 5 किलोमीटर का फासला तय करने के बाद फिर विद्यालय पहुंची. रैली की मॉनिटरिंग कर रहे अध्यापक मल्लिकार्जुन ने बताया कि इस रैली में करीब 300 से अधिक बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करना है. इससे पूर्व बच्चों को यातायात पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों से अवगत कराया गया.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: शेखावटी के लाल ने 20 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

आपको बता दें की रोड सेफ्टी पर जिला पुलिस का खासा फोकस है. वहीं जिले में सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं. इसके दृष्टि से रोड सेफ्टी के संबंध में व्यापक पैमाने पर कैंपेन चलाया जा रहा है. इसके लिए शहर में नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details