राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: सूने मकान से नगदी-जेवर चोरी का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा के सरगरा वाड़ा क्षेत्र में गत दिनों पुरे मकान से नगदी और जेवर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं

Cash jewelery theft revealed in Banswara, accused arrested, banswara news, आरोपी गिरफ्त में, बांसवाड़ा न्यूज

By

Published : Sep 17, 2019, 8:33 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के मध्य स्थित एक बस्ती में रहने वाले इश्तियाक अली 11 सितंबर की रात किसी काम से सलूंबर गए थे. इस दौरान मकान सुना था. अगले दिन घर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं सामान अस्त-व्यस्त पाया गया.

बांसवाड़ा में नगदी जेवर चोरी का खुलासा

अज्ञात बदमाश तिजोरी से ढाई लाख रुपए की नगदी और सोने का हार समेत आधा तोले की दो चेन, चांदी की पायजेब और अन्य जेवरात चुरा ले गए. इस वारदात के बाद हुसैनी चौक निवासी 24 वर्षीय एजाज खान और 21 वर्षीय अकील खान की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: अधिकारियों की कार्यशैली पर कलेक्टर उखड़े, बोले- रिपोर्ट भेजना ही समस्या का समाधान नहीं

पुलिस ने दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की. तो इश्तियाक ने चोरी करने का गुनाह कबूल कर लिया. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार दोनों ही आरोपी शातिर अपराधी हैं और दिन में सूने मकानों की रेकी करते थे. 11 सितंबर को भी रेकी के दौरान उन्हें इश्तियाक अली के बाहर होने की जानकारी मिल गई थी. इस पर आरोपियों ने लोहे की वस्तु से मकान का ताला तोड़ डाला और वहां से 120000 की नकदी औैर 3 तोला सोने के जेवर चुरा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details