घाटोल (बांसवाड़ा).घाटोल कस्बे के डगिया तालाब के पेठे से गुजर रही माहि की नरवाली वितरिका भूमिगत कैनाल पांच साल में रविवार को दूसरी बार टूट गई है. जिसके चलते डगिया तालाब का लाखो लीटर पानी कैनाल से होता हुआ निकल गया और चंद घंटों में ही तालाब खाली हो गया. गनीमत रही की तालाब के चारो ओर से कैनाल होने से तालाब का पानी कस्बे और आस-पास के गांवों में नहीं घुसा. नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकाता था. वहीं तालाब क्षतिग्रस्त होने से तालाब का पानी कई बीघा खेतों में भर गया, जिसके चलते कई किसानों को नुकसान भी हुआ है.
बांसवाड़ा में दूसरी बार कैनाल क्षतिग्रस्त हुई तालाब की कैनाल श्रतिग्रस्त होने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. साथ ही इसकी सूचना पर घाटोल के एसडीओ दिनेश मंडोवरा, विकास अधिकारी हरिकेश मीणा सहित खमेरा थाना की पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. बता दें कि तालाब से चंद घण्टों में ही लाखों लीटर पानी बह गया. तालाब में सुराखों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ तालाब से पानी की निकासी भी अधिक होने लगी. इससे माही की नरवाली वितरिका ओवरफ्लो होकर बहने लगी और प्रशासन मुंह देखता रहा गया.
यह भी पढ़ें- जयपुर: 'उम्मीद-19' समारोह में पुलिस कर्मियों को दिया गया सम्मान
तालाब ओवरफ्लो होता देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. इसके बाद बांसवाड़ा से नागरिकीय रक्षक टीम को बुलाया गया. हालांकि मौके का जायजा लेने बांसवाड़ा एसपी केसर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक तालाब में जलस्तर कम होने से कैनाल का भी जल स्तर कम हो गया.
बता दें कि करीब पांच वर्ष पहले घाटोल के डगिया तालाब के पेठे से नरवाली वितरिका की सुरंगनुमा कैनाल का निर्माण करवाया गया था. इस कैनाल की लागत मूल्य करीब 8 करोड़ रुपए थी, लेकिन यह कैनाल जिम्मेदारों की लापरवाही और ठेकेदार के भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई और निर्माण के दो साल के भीतर ही 26 जुलाई 2017 को इस कैनाल का बड़ा हिस्सा धराशाही हो गया था.
यह भी पढ़ें-जयपुर : सांगानेर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर अरेबिया के विमान से टकराया पक्षी
इसके बाद तालाब पूरा खाली हो गया था, लेकिन उस दौरान जिम्मेदारों ने निर्माण कार्य और लापरवाहो के खिलाफ न तो जांच करवाई और न ही कोई कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हिस्से को दुबारा मरम्मत करवा दिया गया, लेकिन यह मरम्मत कार्य भी एक साल नहीं टिक पाया और रविवार को तालाब के पेठे से गुजर रही केनाल में दोबारा क्षतिग्रस्त हो गई.