बांसवाड़ा.लोकसभा चुनाव प्रचार धीरे-धीरे गति पकड़ता जा रहा है. भाजपा से लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पार्टी की नीतियों को पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में बांसवाड़ा लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी कनक मल कटारा टिकट मिलने के बाद पहली बार बांसवाड़ा आए. पार्टी कार्यालय में ईटीवी भारत ने चुनावी माहौल के बीच कुछ मुद्दों पर उनसे चर्चा की. प्रस्तुत है कटारा से बातचीत के अंश.
सवाल. प्रमुख-स्थानीय मुद्दे क्या रहेंगे?
प्रत्याशी-पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे पर नजर आए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वसुंधरा राजे द्वारा कई मुद्दे हल हो चुके हैं. अब हम जनता के बीच जा रहे हैं वहां से जो भी नए मुद्दे आएंगे वह हमारी प्राथमिकता रहेगी.
सवाल. रेल लाइन कब तक मिलेगी?
प्रत्याशी.रेलवे और पावर प्लांट के मसले पर पूर्व मंत्री कटारा ने कहा कि यह दोनों ही मुद्दे पहले से ही है और प्रक्रिया में है. जमीन अवाप्ति राज्य और केंद्र सरकार के बीच का मसला है. हम इन मामलों को लेकर पहल करेंगे. रेलवे का 1994 में मामला ही मैंने उठाया था जिस पर दो बार सर्वे हो चुका है.