राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा और कांग्रेस सेंधमारी से आशंकित, एक दूसरे के पार्षदों के संपर्क में होने का दावा - Banswara city council election

बांसवाड़ा में नगर परिषद चुनाव में परिणाम आने के बाद दोनों ही पार्टियां सभापति पद के लिए अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. जिसका फैसला 26 नवंबर को होगा. वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस नेताओं द्वारा एक दूसरे के पार्षदों के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है.

Banswara city council election,बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव

By

Published : Nov 21, 2019, 9:06 PM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद चुनाव में हालांकि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ उभर कर आई है और उसका बोर्ड बनना तय है. वहीं बावजूद भाजपा और कांग्रेस नेताओं द्वारा एक दूसरे के पार्षदों के संपर्क में होने का दावा कर रहे है. इन दावों में कितना दम है खैर इसका खुलासा तो 26 नवंबर को सभापति चुनाव के बाद ही होगा, लेकिन इससे एक बात स्पष्ट है कि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी को लेकर आशंकित है.

भाजपा और कांग्रेस नेताओं द्वारा एक दूसरे के पार्षदों के संपर्क में होने का दावा

कांग्रेस उम्मीदवार जैनेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत में हैं और 36 पार्षदों के अलावा एक निर्दलीय भी हमारे साथ है. वहीं कई भाजपा पार्षद भी हमारे पाले में आना चाहते है. वहीं उपसभापति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे देखकर कोई विवाद नहीं है पार्टी के बड़े नेता और पार्षद मिलकर यह तय करेंगे कि हमारा उपसभापति कौन होगा. हमारा एकमात्र मकसद शहर का विकास है.

पढ़ेंःउदयपुर में Mayor चुनाव के लिए बीजेपी ने गोविंद सिंह टाक तो कांग्रेस ने अरुण टाक पर लगाया दांव

वहीं सभापति के भाजपा कैंडिडेट ओम पालीवाल ने भी कांग्रेस के कुछ पार्षदों के संपर्क में होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इसे आउट नहीं करेंगे. वैसे अभी हमारे साथ 21 पार्टी पार्षद के अलावा दो निर्दलीय भी है. हम 21 पार्षद बोर्ड में कांग्रेस के मुकाबले इक्कीस साबित होंगे. दोनों ही दलों के इन दावों को लेकर लोगों की नजर 26 नवंबर पर टिक गई है,क्योंकि सभापति के चुनाव 26 नवंबर को होंगे. वही अगले दिन उपसभापति पद के चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details