बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. 12वीं की छात्रा ने 71 वर्षीय प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. दरअसल, घाटोल क्षेत्र में एक निजी स्कूल है और स्कूल का हॉस्टल भी है. हॉस्टल में पढ़ने वाली एक छात्रा जो कि मूल रूप से जोधपुर की रहने वाली है, इसके माता-पिता हॉस्टल में वार्डन के रूप में काम करते हैं. छात्रा ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाए हैं कि वे अक्सर बच्चियों को कमरे में बुलाते हैं और अश्लील हरकत करते हैं.
इस मामले को लेकर घाटोल थानाधिकारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि हमने बालिकाओं को काफी समझाइश के बाद प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट में प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़ित बालिका के माता-पिता भी थाने पहुंचे और उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो दूसरे संसाधनों का उपयोग करेंगे. जरूरत पड़ी तो वे एसपी या आईजी तक जाकर इस मामले की शिकायत करेंगे.