बांसवाड़ा. शहर में बीती रात गोली मारकर पन्नालाल सरगरा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ 18 घंटे बाद भी खाली है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के साथ परिजनों ने लाश नहीं उठाई. इसे साजिश करार देते हुए हिंदू संगठनों ने मंगलवार को बांसवाड़ा बंद कराने की चेतावनी दी है. फिलहाल, पुलिस की कई टीमें संदिग्ध स्थानों पर हत्यारों की तलाश में जुटी है.
50 वर्षीय इंदिरा कॉलोनी निवासी पन्नालाल को गत रात श्री राम कॉलोनी के पास अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने उसकी लाश मोर्चरी में रखवाई. परिजनों के साथ समाज के लोग मोर्चरी पहुंचे, जहां पूर्व मंत्री भवानी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव पहुंचे.
परिजनों में इस बात को लेकर रोष था कि पूरी प्लानिंग के साथ पन्नालाल की हत्या की गई. लेकिन, पुलिस एक भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट पर्वत सिंह चुंडावत, पुलिस उप अधीक्षक अनिल मीणा, शहर कोतवाल भैया लाल आंजना पुलिस बल के साथ मोर्चरी में डटे रहे. उन्होंने समाज के लोगों को समझाया बुझाया. लेकिन, वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. उनका कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को उठाया जाएगा.