बांसवाड़ा.जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने गुरूवार (8 अगस्त) को बड़ी कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म से 2 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.सूचना पर यूनिट के प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह गणेश्वर की टीम शहर के दाहोद रोड स्थित पोल्ट्री फार्म हाउस पर पहुंची.जहां फार्म में दो बच्चे काम करते मिले.यूनिट के मुताबिक फार्म में कोई भी मौजुद नहीं था.
यूनिट ने मालिक के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है.यूनिट ने बच्चों को विश्वास दिलाते हुए उनसे बातचीत की.बातचीत में बच्चों ने अपनी पहचान भूंगड़ा थाना के अंतर्गत खेर डाबरा गांव निवासी 16 वर्षीय प्रवेश पत्र देव जी निनामा और 15 वर्षीय पप्पू पुत्र शंकर निनामा के तौर पर बताई.
पूछताछ में पुलिस यूनिट के उडे़ होश.
पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि सुबह 8 से रात 9 बजे तक उन से काम लिया जाता था.इस दौरान मुर्गों को गाड़ी से खाली कराना पोल्ट्री फॉर्म की साफ सफाई और ग्राहकों को मुर्गा सप्लाई का काम करना होता था.इस काम के बदले में उन्हें मात्र 4000 रू मेहनताना के रूप में दिया जाता था.
पढे़ं.नागौर पुलिस का खुलासाः प्रेम प्रसंग के चलते कराया था एक्सिडेंट, पीड़ित युवक की मां की हुई थी मौत