राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में 13 साल के किशोर की मौत....परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव - Kushalgarh road accident

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के चलते 13 वर्षीय स्कूली छात्र बहादुर की मौत हो गई. परिजनों ने घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लगा कर एक कार को आग के हवाले कर दिया.

बांसवाड़ा सड़क दुर्घटना , Banswara road accident

By

Published : Aug 19, 2019, 11:10 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के देवदासाथ में ऑटो रिक्शा और कार में टक्कर हो जाने से बड़ा हादसा हुआ है. सड़क दुघर्टना में अन्देश्वर के झामरी पातापोर निवासी 13 वर्षीय स्कूली छात्र बहादुर की मौके पर मौत हो गई. घटना रविवार को दोपहर साढे़ तीन बजे के करीब घटित हुई. जिसके बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

ऑटो रिक्शा, कार की टक्कर में एक किशोर की गई जान

घटना के बाद शव को वहीं रख आधे परिजन थाने में पहुंच गए. परिजनों ने थाने में ढाई लाख रू मौताणा लेने की मांग की. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. घटनास्थल पर मौजूद ऑटो रिक्शा मालिक और परिजनों ने लाश को ले जाने से मना कर पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद मौके पर कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवतंसिह ने मौके पर पहुंचकर मुख्य मार्ग के जाम को खुलवाया.

पढ़ें.कोटा: शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर सड़कों से हटाए आवारा मवेशी

ऐसा लग रहा था कि मामला शांत हो रहा तभी कुछ घंटों बाद ही परिजनों ने रोड़ पर पत्थर रखकर वापस जाम लगा दिया. मामला बिगड़ता देख इसकी सूचना एसपी को दी गई जिसके बाद पाटन,सज्जनगढ,कलिंजरा थाने का जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा. मौके पर बागीदौरा डीएसपी गोपीचंद मीणा भी मोके पर पहुंचें. ग्रामीणों ने वापस पथराव करते हुए एक कार को आग के हवाले कर दिया. मामला शांत होने के बाद पुलिस ने रात्रि दस बजे बहादुर के शव को एंबुलेंस में रखवाकर कुशलगढ सीएचसी पहुंचाया.

पुलिस ने आगजनी,राजकीय कार्य में बाधा,पथराव सहित विभिन्न धाराओं में 32 नामजद सहित 150 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस बारे में कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि उनकी ओर से पूरा प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है. प्रकरण की जांच सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया के पास है. टेम्पो चालक ने भी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफतार करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details