घाटोल (बांसवाड़ा).घाटोल वन क्षेत्र के भुगड़ा वन नाका क्षेत्र के नया तालाब के पास गुरूवार को एक भयानक अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. बाद में देखते ही देखते ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए.
बता दें कि तालब के पास अजगर मिलने से लोग जमा हो गए. क्षेत्र में कुछ दिनों से बकरियां भी गायब हो रही थी. युवकों ने बाद में अजगर को बड़ी मशकत से पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग की टीम को दी. लेकिन वन विभाग की टीम आने से पहले युवकों ने अजगर को पकड़ लिया और लकड़ियों से उठाते हुए अजगर को लेकर दो किमी दूर भूंगड़ा वन नाका पहुंचे.