राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावः बांसवाड़ा में मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में, कल एक घंटे में साफ हो जाएगी चुनावी तस्वीर - गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका चुनाव

बांसवाड़ा में हुए नगर पालिका चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी जो करीब एक घंटे में ये साफ हो जाएगा की ऊंट किस करवट बैठेगा.

बांसवाड़ा मतगणना समाचार, banswara election news, Banswara City Council Election, बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव

By

Published : Nov 18, 2019, 5:39 PM IST

बांसवाड़ा. नगर परिषद बांसवाड़ा और गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका चुनाव की मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. मतगणना की तैयारियों को देखते हुए बांसवाड़ा नगर परिषद की चुनावी तस्वीर सुबह 9 बजे तक साफ होने की संभावना है.

नगर पालिका चुनाव की मतगणना की तैयारियां हुई पूरी

बता दें कि नगर परिषद के 60 वार्डों की 73 ईवीएम मशीनों को सूचना केंद्र में रखा गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से 14 टेबल लगाई गई है और मतगणना के लिए कर्मचारीयों को भी नियुक्त कर दिया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलट पेपर की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम मतों की गिनती शुरू होगी, क्योंकि नगर परिषद बांसवाड़ा में वार्डों की संख्या 45 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है. उसी आधार पर हर वार्ड में मतदाताओं की संख्या 1000 से लेकर 1500 तक रह गई है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में 152 प्रत्याशियों का भाग्य कड़ी सुरक्षा के बीच EVM में कैद, जिले में धारा 144 लागू

वहीं तीन चार वार्डों को छोड़कर हर एक वार्ड के लिए एक-एक ईवीएम से मतदान हुआ था. ऐसे में 50 से अधिक वार्डों की चुनावी तस्वीर 9 बजे तक साफ होने की संभावना है. इस चुनाव में नगर परिषद बोर्ड की कुर्सी भाजपा बचाए रखेगी या कांग्रेस सभापति का ताज हासिल करेगी यह वास्तविक तस्वीर मंगलवार को 10 बजे तक सामने आ जाएगाी.

पढ़ेंः व्याख्याताओं की कमी को लेकर छात्रों ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का किया ऐलान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर के अनुसार उन्होंने दोनों ही स्थानों पर मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. बांसवाड़ा नगर परिषद के लिए 14 टेबल होगी, जिन पर मतगणना की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि मंगलवार सुबह 9 बजे तक काफी हद तक नतीजे सामने आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details