बांसवाड़ा. नगर परिषद बांसवाड़ा और गढ़ी प्रतापपुर नगर पालिका चुनाव की मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. मतगणना की तैयारियों को देखते हुए बांसवाड़ा नगर परिषद की चुनावी तस्वीर सुबह 9 बजे तक साफ होने की संभावना है.
बता दें कि नगर परिषद के 60 वार्डों की 73 ईवीएम मशीनों को सूचना केंद्र में रखा गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से 14 टेबल लगाई गई है और मतगणना के लिए कर्मचारीयों को भी नियुक्त कर दिया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलट पेपर की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम मतों की गिनती शुरू होगी, क्योंकि नगर परिषद बांसवाड़ा में वार्डों की संख्या 45 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है. उसी आधार पर हर वार्ड में मतदाताओं की संख्या 1000 से लेकर 1500 तक रह गई है.
पढ़ेंः बांसवाड़ा में 152 प्रत्याशियों का भाग्य कड़ी सुरक्षा के बीच EVM में कैद, जिले में धारा 144 लागू