बांसवाड़ा.शहर में आवारा पशुओं का स्वच्छंद विचरण लोगों के लिए समस्या बन गया है. गली मोहल्ले तो ठीक मुख्य मार्गों पर जगह-जगह आपको मवेशी बैठे या घूमते हुए मिल जाएंगे. इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं. नगर निगम द्वारा इनसे निपटने के लिए प्लानिंग तैयार की गई है.
गायों को गौशाला भेजा जाएगा. वहीं सांड समेत अन्य पशुओं को शहर से दूर छोड़ा जाएगा. प्रशासन की प्लानिंग इस ओर इशारा करती है कि अब शहर की समस्या गांव के माथे डालने की तैयारी है. शहर के लोग पिछले कई माह से आवारा पशुओं के आतंक को झेलने को मजबूर हैं. मुख्य रुप से दाहोद रोड बाहुबली कॉलोनी वीरांगना टॉकीज पुलिस लाइन पोस्ट ऑफिस चौराया नया बस स्टैंड अस्पताल चौराहा सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर दिन भर आवारा पशु घूमते रहते हैं. इनमें से सांड तो शहरवासियों के लिए एक प्रमुख समस्या बनकर आए हैं, जिनका मुख्य मार्गों पर ही एक दूसरे से भिड़ना आम समस्या बन चुकी है. ऐसे में कई बार राहगीरों के साथ वाहन चालक तक चपेट में आकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. 2 माह पहले एक वृद्ध व्यक्ति इनकी चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठा.
यह भी पढ़ें: जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई...पोकरण SDM सहित तीन पर रिश्वत का मामला दर्ज