राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुशलगढ़ में भादवा बीज पर गाजे-बाजे के साथ निकाली बाबा रामदेव की शोभायात्रा - Baba Ramdev Temple

कुशलगढ़ में लोकदेवता रामा पीर बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भादवा बीज पर रविवार को नागनाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर से विशाल झांकी और शोभायात्रा निकाली गई. बता दे कि गाजे बाजे के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गो से इसे धूमधाम से निकाला गया.

Banswara news, बांसवाड़ा समाचार, Baba Ramdev Temple, कुशलगढ़ समाचार, etv bharat banswara

By

Published : Sep 2, 2019, 2:24 AM IST

कुशलगढ़(बांसवाड़ा). रविवार को कुशलगढ़ के नागनाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर से बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भादवा बीज पर विशाल झांकी और शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा को गाजे बाजे के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से धूमधाम से निकाला गया. बता दें कि इस मौके पर बाबा रामदेव मंदिर को भव्य सजाया गया.

बाबा रामदेव की झांकी और शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली

बता दें कि शाम 7.30 बजे मंदिर परिसर में महाआरती, महाप्रसादी और विशाल भंडारें का आयोजन हुआ. क्षत्रिय राठौड़ (तैली) समाज कुशलगढ़ की ओर से पूरे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें समाज के अध्यक्ष रामचंद्र बारोडिया, नंदलाल चौहान, वीर सेना अध्यक्ष सुनिल राठौड़, ईश्वर बारोडिया, राजेश भाटिया, कमलेश बारोडिया, रामदेव मंदिर सेविका गौरी बुआ, हरेन्द्र बारोडिया, अजय बारोडिया, भरत बारोडिया, गोरधन बारोडिया, नारायण राठौर, सुखलाल बारोडिया सहित राठौर समाजों ने सहयोग किया.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा : मनमोहक हुआ हरो डैम का दृश्य...बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे लोग

शोभायात्रा और कार्यक्रम में घोडादर्रा महंत सीताराम बाबा सहित क्षेत्र के साधु संत भी शामिल हुए. बाबा रामदेव मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने का लाभ बाबु भोई परिवार, चंवर ढुलाने का लाभ गोपाल राठौड़ परिवार (पेटलावद वाले), महाआरती का लाभ दिलिप बारोडिया परिवार और भगवान को रथ में विराजित करने का लाभ बसंत भाटिया परिवार तथा रथ में बैठने का लाभ श्याम राठौर परिवार (राजगढ़ वाले) ने लिया. कार्यक्रम और शोभयात्रा के दौरान राठौड़ समाज के समस्त प्रतिष्ठान दिन भर बंद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details