राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा डूंगरपुर से हज यात्रा पर जाएंगे 87 लोग, मेडिकल के लिए नहीं जाना पड़ेगा उदयपुर - makka

बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले से हज पर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों ही जिलों से हज पर जाने से पहले होने वाले वैक्सीनेशन और मेडिकल आदि के लिए अब उन्हें उदयपुर नहीं जाना पड़ेगा. यह सुविधा अब बांसवाड़ा में भी उपलब्ध होगी.

बांसवाड़ा और डूंगरपुर से हज जाने वालें के लिए खुशखबरी

By

Published : Jul 5, 2019, 3:33 PM IST

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा के अंजुमन इस्लामिया द्वारा शुक्रवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर दोनों ही जिलों से हज पर जाने वाले जायरीनों के लिए स्पेशल कैंप लगाया गया है. इसमें जयपुर से आए ट्रेनर्स द्वारा हज यात्रा पर जाने से पहले और यात्रा के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

बांसवाड़ा और डूंगरपुर से हज जाने वालें के लिए खुशखबरी

कैंप की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूल सिंह तोमर ने की. प्रारंभ में संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि तोमर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस मौके पर न्यायधीश तोमर ने बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में कहा कि कुरान हो या वेद सबका एक ही संदेश है कि हमें प्रेम से रहना चाहिए. जो इनके बताए मार्ग पर चलता है वही सच्चा इंसान है. संस्थान के सदर नईम शेख के अनुसार दोनों ही जिलों से 87 लोग हज पर जा रहे हैं. बांसवाड़ा से 62 और डूंगरपुर से 25 लोग हज पर जाएंगे.

इसके लिए दोनों ही जिलों के हर यात्रियों को जयपुर पहुंचना होगा. बांसवाड़ा से 21 और डूंगरपुर से 22 जुलाई जयपुर रवानगी के लिए तय की गई है. हर साल यात्रा से पहले दोनों ही जिलों के लोगों को वैक्सीनेशन और मेडिकल के लिए उदयपुर जाना होता था. अंजुमन इस्लामिया के विशेष प्रयासों से हज कमेटी द्वारा अब यह सुविधा बांसवाड़ा में ही उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि उम्र दराज हज यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण की फैसिलिटी बी संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई है. मेडिकल सर्टिफिकेट जारी होने के बाद यात्री हज पर जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details