घाटोल (बांसवाड़ा).बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया. जिसके चलते ऑटो में बैठे 6 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसा खमेरा थाना क्षेत्र के सवनिया में हुआ है. सवनिया में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे करीब एक बाइक सवार को बचाने के फेर में ऑटो नियंत्रित हो गया और पलट गया. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को घाटोल सीएससी में भर्ती करवाया. सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो और बाइक को जब्त कर लिया.
पढ़ें:झालावाड़: ट्रक और वैन में हुई भिड़ंत, 5 महिलाओं सहित 6 घायल
हादसे के बाद बाइक सवार मौके पर ही बाइक छोड़कर भाग गया था. घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या लोग घाटोल सीएचसी पहुंच गए. जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. खमेरा थाना पुलिस ने बताया कि ऑटो में सवार सभी लोग राजपूत समाज के थे जो कि प्रतापगढ़ जिले के सिमरिया से घाटोल रघुनाथ सिंह का गड़ा किसी आयोजन में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान सवनिया में ऑटो के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में ऑटो पलट गया.
हादसे में सीता पत्नी भैंरू सिंह, पदमा पत्नी विक्रम सिंह, होमा पत्नी विजय सिंह, शेरू पुत्र महेंद्र सिंह, सूरज पत्नी मदन सिंह, बब्बु पत्नी मदन सिंह निवासी सेमलिया जिला प्रतापगढ़ घायल हुए हैं. हादसा समारोह स्थल से करीब 7 किलोमीटर पहले हुआ है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.