राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ढाबे को बंद कराने गए पुलिस जवान पर हमला, गंभीर स्थिति में देर रात अस्पताल में भर्ती - शराब का अवैध ढाबा

बांसवाड़ा के पाडला चौकी के पास एक ढाबे को बंद कराने के दौरान अंबा पुरा थाने के एक जवान पर हमला कर घायल कर दिया (Attack on policeman in Banswara) गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Attack on policeman in Banswara, admitted to hospital
शराब के अवैध ढाबे को बंद कराने गए पुलिस जवान पर हमला, गंभीर स्थिति में देर रात अस्पताल में भर्ती

By

Published : Dec 31, 2022, 11:46 PM IST

हमले में पुलिस जवान घायल

बांसवाड़ा. नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक पुलिस जवान ढाबे को बंद कराने गया था. इसी दौरान उस पर हमला कर दिया (Attack on policeman in Banswara) गया. इस घटना में अंबा पुरा थाने पर तैनात कांस्टेबल विट्ठल कुमार के सिर पर पीछे से वार किया गया है. इस घटना में घायल होने के बाद विट्ठल को रात करीब 9 बजे बाद एमजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी होने पर डीएसपी सूर्यवीर सिंह के साथ ही थानाधिकारी व अन्य लोग पुलिस जवान के पास पहुंचे और उसकी कुशलक्षेम पूछी.

पुलिस हमले में घायल जवान विट्ठल कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर क्षेत्र के सभी ढाबे रात 8 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में गेमन पुल के निकट पाडला चौकी के पास एक ढाबे को बंद करने का निर्देश दिया. इसके बाद वह गश्त करते हुए गेमन पुल गया. वहां से लौटने पर देखा कि ढाबा खुला हुआ था. ऐसे में उसे बंद करने के लिए कहा और जवान बाइक पर बैठ गया. तभी पीछे से जवान पर लट्ठ से वार कर घायल कर दिया. जवान ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:आरोपी को पकड़ने गए पुलिस जवान की चोर ने उंगली चबाई, अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि जिस ढाबे की यह घटना है, वहां लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेची और परोसी जा रही थी. इस ढाबे के पास में पुलिस चौकी भी है और धड़ल्ले से किसी लक्ष्मण नाम के व्यक्ति द्वारा इस ढाबे का संचालन किया जा रहा था. यहां पर शाम को पुलिस जवान पहुंचा. उस दौरान कई लोग शराब भी पी रहे थे और खाना भी खा रहे थे. एक बार मना करने के बाद जब दोबारा कांस्टेबल लौटकर आया, तो वहां हल्की फुल्की बहस भी हो गई. इसके बाद यह घटना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details