बांसवाड़ा. नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक पुलिस जवान ढाबे को बंद कराने गया था. इसी दौरान उस पर हमला कर दिया (Attack on policeman in Banswara) गया. इस घटना में अंबा पुरा थाने पर तैनात कांस्टेबल विट्ठल कुमार के सिर पर पीछे से वार किया गया है. इस घटना में घायल होने के बाद विट्ठल को रात करीब 9 बजे बाद एमजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी होने पर डीएसपी सूर्यवीर सिंह के साथ ही थानाधिकारी व अन्य लोग पुलिस जवान के पास पहुंचे और उसकी कुशलक्षेम पूछी.
पुलिस हमले में घायल जवान विट्ठल कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर क्षेत्र के सभी ढाबे रात 8 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में गेमन पुल के निकट पाडला चौकी के पास एक ढाबे को बंद करने का निर्देश दिया. इसके बाद वह गश्त करते हुए गेमन पुल गया. वहां से लौटने पर देखा कि ढाबा खुला हुआ था. ऐसे में उसे बंद करने के लिए कहा और जवान बाइक पर बैठ गया. तभी पीछे से जवान पर लट्ठ से वार कर घायल कर दिया. जवान ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.