राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ATM Loot in Banswara: गार्ड को बंधक बनाकर 16 लाख से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे तीन बदमाश ICICI बैंक के एटीएम को उखाड़ (ATM Loot in Banswara) ले गए. चौकीदार के रोकने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसे बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loot in Banswara
Loot in Banswara

By

Published : Jul 2, 2022, 2:17 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के बागीदौरा मार्ग स्थित छींच गांव के निकट आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को 3 बदमाश उखाड़ कर ले गए. बदमाशें ने इस घटना को शुक्रवार देर रात अंजाम दिया. एटीएम में करीब 16 लाख रुपए भरे हुए थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पहले एटीएम के चौकीदार से मारपीट की और फिर उसे बंधक बनाकर इस घटना को (ATM Loot in Banswara) अंजाम दिया.

बागीदौरा डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि शक्रवार रात एटीएम पर 3 लोग आए. चौकीदार को लगा कि वे पैसे निकालने आए हैं. एटीएम में घुसते ही उन्होंने चौकीदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. गार्ड ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे बांध दिया. इसके बाद बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ कर केबिन के बाहर रखा और फिर एटीएम को बोलेरो गाड़ी के पीछे रख कर ले गए.

16 लाख रुपए होने की सूचना:डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि इस मामले को लेकर जब बैंक अधिकारियों से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि एटीएम में 16 लाख रुपए भरे हुए थे. इसमें से कितने रुपयों की निकासी हुई है, इस बात का पता लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में (Three robbers took away ATM in Banswara) हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. चाकूबाजी कर 1 लाख की नगदी लूट का पर्दाफाश: पीड़ित के भतीजे ने 4 लोगों के साथ अंजाम दी थी वारदात

अलग-अलग टीमों का गठन:एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि कलिंजरा, सल्लोपाट और आनंदपुरी थाना अधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई है, जो इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. आसपास के जिलों में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं, उनसे फिलहाल इनपुट लिया जा रहा है. मिले हुए सीसीटीवी फुटेजों से आगे की जांच बढ़ाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details